Punjab News: RTA दफ़्तर के 2 कर्मी गिरफ्तार

पठानकोट: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान विजिलेंस ब्यूरो ने दो व्यक्तियों को रिश्वत लेते काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजीकरण एवं परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालय पठानकोट में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर जतिंदर कुमार और मुकेश को 5500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को पठानकोट जिले के गांव मनवाल निवासी सुरजीत कुमार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी ने उसके हिमाचल प्रदेश नंबर के वाहन को पंजाब पंजीकरण नंबर में बदलने के लिए 5500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त दोनों आरोपियों को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने आगे कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *