कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी इलाके में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब अमेरिका में इलाके के एक युवक की सड़क हादसे में मौत का दुखद समाचार मिला। मृतक की पहचान 31 वर्षीय गुरमिंदर सिंह पुत्र जर्नैल सिंह के रूप में हुई है। मृतक जिला कपूरथला के हलका सुल्तानपुर लोधी के गांव भागोअराइयों का निवासी था।
गुरमिंदर सिंह उर्फ़ गुरविंदर चीमा सुनहरे भविष्य की तलाश और रोजगार के लिए 2018 में विदेश गया था, लेकिन अचानक उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतक युवक अभी कुंआरा था और परिवार उसकी उम्र के अनुसार शादी करने की सोच रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कौन जानता था कि जिस उम्र में शहनाइयां बजनी थीं, उस उम्र में इस युवक की मौत के बाद घर में सन्नाटा छा जाएगा।
जानकारी के अनुसार युवक अमेरिका के रिडले शहर में शाम के समय सैर कर रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रही दो गाड़ियों ने लापरवाही करते हुए उसे टक्कर मार दी। जिसके कारण गुरमिंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि एम्बुलेंस की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मौके पर इलाके की प्रमुख हस्तियों ने दुख व्यक्त करते हुए परिवार के साथ दुख साझा किया।