मोगाः पंजाब के मोगा के युवक की कनाडा के कैलगरी में सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। वह ट्रक ड्राइवर था। गांव के लोगों ने सरकार से युवक के शव को भारत लाने की मांग की है, जिससे परिवार गांव में उसका अंतिम संस्कार कर सके।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਕੈਨੇਡਾ ਵਿੱਚ ਸੜਕ ਹਾਦਸੇ ‘ਚ ਮੋਗਾ ਦੇ ਨੌਜਵਾਨ ਦੀ ਮੌਤ, ਪਰਿਵਾਰ ਤੇ ਪਿੰਡ ‘ਚ ਮਾਤਮ!
जानकारी के अनुसार, मृतक मनदीप सिंह मोगा के निहाल सिंहवाला इलाके के गांव घोलिया खुर्द का निवासी था। वह ट्रक ड्राइवर था। काम के दौरान उसका ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने सरकार से मांग की है कि मृतक का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से मनदीप सिंह का शव भारत लाने जाने में मदद करने की मांग की है।