मोगाः कनाडा में एक सड़क हादसे में पंजाबी महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सरबजीत कौर निवासी मोगा के गांव रोली के रूप में हुई है। सरबजीत कौर की कनाडा के विनीपैग में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों की मां सरबजीत कौर अपने काम से छुट्टी कर घर लौट रही थी। इसी दौरान गलत साइड से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सरबजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सरबजीत कौर की शादी गांव रोली में हुई थी और वह 2012 में अपने पति और बच्चों के साथ स्थायी निवास के लिए कनाडा चली गई थी। इस अत्यंत दुखद समाचार से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि दो दिन पहले कनाडा में खन्ना के कलाड़ गांव की पवनप्रीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पवनप्रीत कौर के पिता द्वारा अपनी बेटी के शव को पंजाब लाने का प्रयास जारी है। उन्होंने इसमें पंजाब सरकार से भी मदद मांगी है।
