लुधियानाः रायकोट के गांव जंड के जंपल का युवक पिछले दिनों कनाडा के शहर एडमंटन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक इंदरपाल सिंह (41) पुत्र गुरमेल सिंह, गांव जंड (जिला लुधियाना) के रामगढ़िया परिवार से संबंधित था और वह मेहनती तथा अच्छे स्वभाव का था। मीडिया को जानकारी देते हुए मृतक के ताए के लड़के भरपूर सिंह और अन्य गांववासियों राजदीप सिंह, रणजीत सिंह तथा प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतक इंदरपाल सिंह दो बहनों का इकलौता भाई और माता-पिता का एकलौता पुत्र था।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सबसे पहले वह 2009 में हांगकांग गया, जहां उसने 13 साल कड़ी मेहनत की और माता-पिता को वहां बुलाया। फिर 2022 में अपने पिता गुरमेल सिंह, माता हरजिंदर कौर, पत्नी राजदीप कौर और बेटी सहित कनाडा चला गया। वहां उबर टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने लगा। लेकिन छह महीने पहले उसके पिता गुरमेल सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।
इंदरपाल का परिवार अभी उसके पिता की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि परसों कुछ अज्ञात लोगों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह उबर टैक्सी चला कर घर पहुंचा था। इसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की पत्नी गर्भवती है। इंदरपाल अपने पीछे बुजुर्ग मां, गर्भवती पत्नी, 8 साल की बेटी, छोटी बहन अमनप्रीत कौर, जो कनाडा में पढ़ाई कर रही है, और बड़ी बहन अमृतपाल कौर, जो लुधियाना में रहती है, छोड़ गया। इंदरपाल की हत्या की खबर मिलते ही उसके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई।