बठिंडाः माननीय पुलिस महानिदेशक, पंजाब, चंडीगढ़ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान नशे के खिलाफ जंग के तहत बठिंडा रेंज के तहत बठिंडा और मानसा जिलों में अभियान के दौरान पुलिस को अच्छी सफलता मिल रही है। जनवरी 2025 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत रेंज में 343 मामले दर्ज किए गए हैं और 520 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी को लेकर आईजी हरजीत सिंह बठिंडा रेंज डी.आई.जी. ने प्रैस कांफ्रैंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस ने लगभग 5 किलो हेरोइन, करीब 15 किलो अफीम, 07 क्विंटल 33 किलोग्राम खसखस, 19,703 गोलियां/कैप्सूल व लगभग 5 किलोग्राम मैरिजुआना बरामद किया गया है।
पंजाब के जिला बठिंडा में मुकदमा नं. 02 दिनांक 02.01.2025 पुलिस स्टेशन रणमा में 60 किलोग्राम पोस्त भूसी पाउडर, मुकदमा नं. 29 दिनांक 24.03.2025 पुलिस थाना रणमा में 02 क्विंटल 42 किलोग्राम पोस्त का छिलका, मुकदमा नं. 36 दिनांक 26.03.2025 पुलिस स्टेशन कैंट बठिंडा में 01 क्विंटल 20 किलोग्राम चूरा पोस्त, मुकदमा नं. 51 दिनांक 20.03.2025 पुलिस स्टेशन सदर बठिंडा में 10 किलो अफीम का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी और जिला मानसा में लगभग 74 क्विंटल अफीम का छिलका, लगभग 02 किलोग्राम हेरोइन, 36 किलोग्राम मैरिजुआना, 32,960 गोलियां/कैप्सूल बरामद किया गया है। आईजी ने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान तस्करों की सम्पत्ति जब्त करने के लिए धारा 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 05 और नए मामले सक्षम प्राधिकारी को भेजे गए हैं। इस अवधि में कुल 07 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनका कुल मूल्य लगभग 88 लाख रुपये है।
वर्ष 2025 में लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए 689 सेमिनार आयोजित किए गए। वहीं बच्चों में विभिन्न स्थानों पर 26 विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन नंबर: बठिंडा जिला नंबर 91155-02255 और मानसा जिला नंबर 97791-00200 में जारी किया गया। हालांकि, लोगों ने गोपनीय जानकारी मुहैया कराई, जिसके चलते जिला पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों के सहयोग से ही काम कर रही है।
वर्ष 2025 के दौरान एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कुल 91 भगोड़ों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले तीन माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कुल 72 मामले दर्ज कर 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 252 लीटर अवैध शराब, 2300 लीटर अवैध शराब के ठेके, 05 चालू भट्टियां और 29 क्विंटल लाहन, इसी अवधि के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 12 मामले दर्ज किये गये और 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 16 पिस्तौल, 02 राइफल और 93 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।