मोगाः पंजाब में पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार 15 अक्तूबर को पंजाब भर में चुनाव होंगे। बीते दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं चुनावों के दौरान सर्वसम्मति से सरपंच बनाने का प्रवाधान भी शामिल है। जिसके चलते कस्बा धर्मकोट के गांव चाक किशना और ग्राम पंचायत रसूलपुर के लोगों ने सर्वसम्मति से 24 वर्षीय युवक परमपाल सिंह बुट्टर को सरपंच बनाया गया।
ये मोगा जिले का पहला गांव है जिसमें सरपंच चुना गया है। परमपाल सिंह की माता सुखबिंदर कौर पिछले 5 साल सरपंच रह चुकी हैं। उनके कामकाज को देखते हुए गांव के लोगों ने परमपाल सिंह को सरपंच चुना है। परमपाल लॉ के छात्र हैं। उनका कहना है कि लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वह बाखूबी निभाएंगे।
साथ ही गांव में विकास कार्य को और भी आगे लेकर जाएंगे। नौजवानों के लिए खेल के ग्राउंड और स्टेडियम बनाएंगे और गांव में जो पीने का खराब पानी है, जिससे कैंसर की बीमारी बढ़ रही है, उसके लिए कुछ जयादा बोर करके साफ पानी लोगों तक पहुंचाएंगे और लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।