लुधियानाः शहर के फोकल पुआइंट फेज-8 में काम करने वाले व्यक्ति का शव देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री के नज़दीक लटकता मिला। मृतक के परिजनों ने उसके पड़ोसी पर हत्या करने की आशंका जताई है। घटना स्थल पर पड़ोसी और मृतकों के परिजन आमने-सामने हो गए जिसके बाद पुलिस ने मौका संभाला और दोनों पक्षों को शांत किया। इस घटना में मरने वाले का नाम प्रभु है।
जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि प्रभु उसका छोटा भाई है, उनके पिता की मौत हो चुकी है और उनकी मां गांव रहती है। उसने बताया कि वह अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम करते है। प्रभु पिछले करीब अढ़ाई साल से इसी फैक्ट्री में काम करता था। कंपनी ने उसे गोदाम के नज़दीक ही रहने के लिए कमरा दिया हुआ है जहां उसके कमरे के साथ ही कई अन्य कर्मचारी भी रहते है।
उसने बताया कि करीब 8 बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है। उसने शक जताया है कि आस-पड़ोस में किसी ने उसके भाई से रंजिश निकाली है। उसके भाई का शव पड़ोसी के बच्चे ने लटकता हुआ देखा जिसके बाद उसने शोर मचाया। देर रात करीब 1 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।