फिरोज़पुरः फ़िरोज़पुर के गांव हबीब के लोगो ने बताया कि सतलुज नदी के बांध के नीचे से पानी रिसने से कभी भी टूट सकता है धुसी बांध जिसे लोगो में डर का माहौल बना हुआ है। बातचीत करते लोगो ने बताया कि धुसी बांध से दूसरी तरफ पानी रिसने लगा है। अगर जल्द कोई इंतजाम ना हुआ तो कभी भी बांध टूट सकता है। क्योकि पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। और अगर बांध टूटता तो कई गांव पानी की चपेट में आ सकते है। इसके साथ ही फ़िरोज़पुर शहर भी पानी की लपेट में आ जाएगा, लोगो ने बताया कि अभी तक प्रशाशन ने कोई पुख्ता प्रबंध नही किया है।
वही मौके पर पहुंचे एस डी एम के साथ जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुश नही है बांध बिल्कुल सही है। थोड़ा पानी रिसा था जहां मिट्टी डालकर उसको ठीक किया जा है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे बांध बिल्कुल सही है। और उनकी तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
