फगवाड़ा / राजेश कुमार :- थाना सतनामपुरा पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब एएसआई मंजीत सिंह मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों को चोरी की हुई एक्टिवा के स्पेयर पार्ट को प्लास्टिक के थैले में डाले हुए समान के साथ काबू किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. रमनदीप कुमार ने बताया कि बेनसन थॉमस पुत्र परबिल जिला पाला किड स्टेट केरला हाल वासी सराय रोड फगवाड़ा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बी.बी.ए. एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए लवली यूनिवर्सिटी पंजाब आया है और सराय रोड फगवाड़ा में किराए के मकान में रहता है।
19 मार्च 2023 को अपनी एक्टिवा नंबर केएल 07 एस डी 3134 पर अपने दोस्त को मिलने राजा गार्डन ब्लॉक सी हदियाबाद फगवाड़ा आया था। रात को वह स्कूटरी अपने दोस्त के घर के बाहर लगाकर वह खाना खाने के लिए घर से बाहर चले गए। जब वह खाना खाकर वापस आए तो स्कूटरी वहां पर नहीं थी उसको कोई व्यक्ति चोरी कर कर ले गया था। पुलिस की ओर से इस मामले की जाच करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार दो को काबू किया इनकी पहचान समरथ उर्फ सलीम उर्फ निक्कू पुत्र श्याम एवं कर्ण पुत्र नेहरू वासी के रूप में हुई है पुलिस ने इनके पास में से एक प्लास्टिक का बोरा बरामद किया जिसमें आरोपी शिकायतकर्ता की स्कूटी को काटकर बोरी में डालकर ले जा रहे थे पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
