रूपनगरः नूरपुरबेदी-बलाचौर मार्ग पर गांव भद्दी के पास मिनी बस पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, बस के आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली आने से बस का संतलुन बिगड़ गया और बस खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 10 सवारियां घायल हो गईं। जिन्हें निकटवर्ती अस्पतालों में दाखिल करवाया गया।
हादसे में दो घायलों को लेकर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचे। पांच घायल सिंघपुर गांव के सरकारी अस्पताल में और दो घायलों को राणा अस्पताल नूरपुरबेदी में दाखिल करवाया गया। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।