फिरोजपुर : पंजाब में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस सुरक्षा के दावे कर रही है, फिर भी आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला फिरोजपुर के बस्ती गोलबाग से सामने आया है। जहां 3 चोरों ने घर के बाहर खड़ा छोटा हाथी चोरी कर फरार हो गए। जानकारी देते हुए हाथी के मालिक मेजर सिंह पुत्र रेशम सिंह ने बताया कि उन्होंने एक छोटा हाथी नंंबर पीबी08 बीएस 0610 कर्जा उठाकर लिया था।
मेजर सिंह ने बताया कि छोटे हाथी से ही उनके घर का भरण-पोषण होता था। उन्होंने बताया कि बीती रात 3 चोर मोटरसाइकिल पर आये और गली में खड़ा छोटा हाथी चुरा कर फरार हो गए। घटनास्थल में लगे सीसीटीवी तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़क पर कैमरे वाली गाड़ी घुमती हुई दिखाई दे रही है।
वहीं ये तीनों चोर बेखौफ होकर आते है और बाहर खड़े छोटे हाथी को स्टार्ट करके रफुचक्कर हो जाते है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों की तरफ से पुलिस सुरक्षा पर बड़े सवाल उठा रहे है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में चोरियां नहीं रुक रही हैं। स्थानीय लोगों ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और हाथी वापस लौटाया जाए।