अमृतसरः पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। हाल ही में आप पार्टी और भाजपा ने 13 सीटों के लिए पहली सूचि जारी कर दी है। वहीं अकाली दल और कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले है। दूसरी ओर आज कांग्रेस सांसदों ने आज दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात में अमृतसर से गुरजीत औजला, जसबीर डिम्पा, मोहम्मद सद्दीक, मनीष तिवारी और डॉ. अमर सिंह मौजूद रहे।
बता दें कि बीते दिन पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के जन्मदिन पर आदमपुर से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और अन्य नेताओं ने चन्नी का केक काटकर उन्हें बधाई दी। लेकिन इस दौरान उन्होंने साडा चन्नी विच जालंधर के नारे लगाए। पूर्व सीएम की इस वीडियो के बाद कांग्रेस नेता विक्रम चौधरी भड़क उठे और उन्होंने विधानसभा चुनावों में दो जगह से चन्नी को मिली हार को लेकर निशाने साधे। जिसके बाद कांग्रेस में जालंधर की सीट को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। ऐसे में सभी नेता उम्मीदवारी को लेकर दिल्ली में डेरा लगाने में जुड़ गए है।