पटियाला: पातड़ा शहर के जाखल रोड पर सुबह टायर पंचर की दुकान पर टायर में हवा डलवाने आए 1 व्यक्ति ने पैसे को लेकर दुकानदार से बहस शुरू कर दी, जिसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर दुकानदार पर तलवारों से हमला कर दिया। जानकारी के मुतबिक के यह मामला जाखल रोड का बताया जा रहा है।

जहां टायर पंचर की दुकान मे गए 1 व्यक्ति ने 10 रुपए के पीछे दुकानदार पर तलवार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमलावर ने दुकानदार के 3 बेटों पर भी हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

घायलों को लोगों की मदद से मिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया। सिटी थाना प्रभारी बलजीत सिंह के मार्ग दर्शन में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

