मोगा : कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के पंजाब प्रधान पंकज सूद ने बताया की मोगा के साधावली बस्ती और आस पास के इलाकों में आए दिन नशा तस्करों और नशा करने वालो की तादाद बहुत बढ़ गई है। जिससे परेशान होकर कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन पंजाब और प्रजापत समाज की टीम के सहयोग और मोहल्लानिवासियों ने सारे इलाके में नशा बेचने वाले और नशा करने वालों के खिलाफ मोहल्ले की हर गली में नाकाबंदी कर दी है।
वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति की मोहल्लानिवासियों ने चेकिंग की और रोज नशा खरीदने और बेचने वाले सैंकड़ों लोग मोहल्लानिवासियों के हत्थे चढ़ रहे है, नशा पकड़े जाने पर उक्त व्यक्ति किससे नशा लाया है, नशेड़ी का आधार कार्ड और उसकी वीडियो बनाकर सिटी 2 में भेजी जाती है। पुलिस कार्रवाही करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार करती है। इस बारे में पंकज सूद ने बताया की यह कार्य प्रजापत समाज और मोहल्लानिवासियों की हिम्मत और नवनियुक्त एसएसपी अंकुर गुप्ता के कारण संभव हो सका।
उन्होंने मोहल्लानिवासियों को इस मामले में हर संभव मदद और समाज विरोधी अंसरो पर तुरंत कानूनी कारवाई के आदेश जारी किए है। पुलिस की इस सख्ती से नशा तस्करों को पुलिस थानों से छुड़ाने वाले उनके आकाओं में हड़कंप मच गया है और वह खुद भूमिगत हो गए है। वही नशा तस्करों ने मोहल्लानिवासियों की गलियों की तरफ जाने वाले रास्ते पर मिट्टी की बोरियां लगाकर रास्ता बंद करके अपने ग्राहकों को मोहल्लानिवासियों से बचाने की कोशिश की जा रही है। पंकज सूद ने बताया की यह कार्य मोगा एसएसपी अंकुर गुप्ता के बिना संभव नहीं था।
