फिरोजपुरः जिले के कस्बा गांव चक्क मादी में इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो भाईयों ने चचेरी 5वीं कक्षा में पढ़ती बहन और उसकी सहेली को बहला फुसलाकर ले गए और दोनों को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। पीड़िता की 10 साल की उम्र है। वहीं बहन की सहेली किसी तरह से आरोपियो के चुंगल से बचकर भाग गई, जबकि भाईयों रिश्ते तार-तार करते हुए बहन को हवस का शिकार बना लिया।
इस मामले में पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में चचेरा भाई जोगिंदर और उसका साथी था। बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है और उसके खुद के बच्चे है। हालांकि दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी उसे और उसकी बहन को कमरे ले गए। जहां आरोपी जोगिंदर को दांत मारकर उसकी सहेली भाग गई। जिसके बाद उसके भाई जोगिंदर ने उसे पकड़ लिया और दोषी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शिकायत में बताया जा आरोपी के साथ भाई दरवाजे पर इंतजार करता रहा।
घटना के बाद पीड़िता ने पिता को सारी घटना बताई। जिसके बाद पिता ने कहा कि आरोपी ने घटना कबूल की है और माफी मांगने लगा। पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी ने कहा कि उससे गलती हो गई हो गई उसे माफ कर दिया जाए। लेकिन पीड़िता और पिता ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।