लुधियानाः महानगर के 33 फीट रोड पर एक्टिवा और ऑटो के बीच मामूली टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर गुस्से में आ गया। बताया जा रहा हैकि इस दौरान उसने एक्टिवा सवार शख्स को थप्पड़ मार दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मामूली टक्कर के बाद ऑटो चालक और एक्टिवा सवार व्यक्ति में बहस हो गई, जिसके बाद ऑटो चालक गुस्से में आ गया और उसने एक्टिवा चालक की गाड़ी की चाबी निकाल ली और एक्टिवा चालक को थप्पड़ जड़ना शुरू कर देता है।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों बीच-बचाव के लिए दोनों को बीच आए और दोनों को छुड़वाया। जिसके बाद दोनों वहां से चले गए, बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन मौके पर खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
