लुधियाना : जिले में यूनिफार्म होजरी के समूह कारोबारियों द्वारा बाजवा नगर जीवा राम काटी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। मीडिया से बात करते हुए होजरी कारोबारियों ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से केंद्र सरकार की नीति के तहत विभिन्न स्कूलों की यूनिफॉर्म हमारी दुकानों से खरीदे जाते थे।
लेकिन जब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उन्होंने इन स्कूलों की वर्दी का ठेका एक निजी एनजीओ को दे दिया है।जिससे पंजाब के सभी यूनिफार्म कारोबारी का काम बंद हो गया है। कारोबारियों ने बताया कि आज हम अपनी दुकानें बंद कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जाहिर कर रहे है।
अपना स्कूल बंद कर दिया है। हम दुकानें बंद करके पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में हमारी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो हम पंजाब के पूरे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।