पठानकोटः बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने 24 घंटे में गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दो किडनैपरों को गिरफ्तार कर बच्चे को हिमाचल से बरामद कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बच्चा सुरक्षित है और परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी अनुसार पठानकोट के शैली मार्ग से किडनैपर शुक्रवार दोपहर को एक बच्चे का अपहरण कर भाग गए थे। जिसके बाद परिजनों से दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। जिस पर परिजनों को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पंजाब पुलिस ने सीसीटीवी की जांच कर कार की नंबर प्लेट और अपहरण की जानकारी हिमाचल पुलिस के साथ साझा की। हिमाचल पुलिस ने इस सूचना को व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा किया और जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने किडनैपरों को हिरास्त में लेकर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया।
डलहौजी पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जगवीर सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर कार के नंबर की जांच में पाया कि यह कार सलूणी उपमंडल के ज्वांस गांव के एक व्यक्ति की है। कार वर्तमान में टांडा मेडिकल कॉलेज में पार्क की गई है और उसने इसकी फोटो भी साझा की है। इस आधार पर माना जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने जाली नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर इस घटना को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस के इनपुट के आधार पर चंबा-पठानकोट एनएच पर तुनुहट्टी बैरियर पर सुरक्षा बढ़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।