जांच में जुटी डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता की टीम, यात्रियों को निकाला बाहर
फिरोजपुरः जम्मू फ़िरोज़पुर वापिस आने वाली ट्रेन जम्मू तवी में बम होने की पुलिस को सूचना मिली थी। वहीं पुलिस ने ट्रेन में बम होने की आशंका के चलते कासु बेगू स्टेशन पर चैकिंग के लिये रोका। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेलवे टीम को ट्रेन में बम होने की फोन पर सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ और उनकी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
वहीं इस मामले को लेकर जीआरपी और आरपीएफ की टीम उनके साथ मौके पर मौजूद है। वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। डॉग स्कवॉयड टीम और दस्ता निरोधक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं यात्रियों को खाने पीने की सुविधा मुहैय्या करवाई गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्री सभी सुरक्षित जगह पर बिठाए गए है। जल्द ही जांच के बाद इस मामले को लेकर वह जानकारी साझा करेंगे। दरअसल, रेल पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली थी जिसके बाद पुलिस ने ट्रेन को रोका।
सूचना के बाद रेल पुलिस और पंजाब पुलिस ट्रेन की सर्च के लिए कासू बेगू रेलवे सटेशन पर पहुंचा। वहीं सुरक्षा एजांसियो द्वारा ट्रेन की चैकिंग की जा रही है। बताया जा रहा हैकि ये ट्रेन जम्मू से फ़िरोज़पुर आने के बाद बाथिंदा जा रही थी की इसको कासु बेगू सतेशन पर रोक लिया गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से एबुलेंस और मेडिकल टीम को बुलवाया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है।
वहीं काफी देर तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद ट्रेन को 1:55 पर रवाना किया गया। पुलिस ने कहा कि सर्च ऑपरेशन दौरान कोई बम बरामद नहीं हुआ। हालांकि इस मामले को लेकर यात्री काफी परेशान रहे। 6 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद दोबारा से ट्रेन को रवाना कर दिया गया। सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि जिस व्यक्ति ने ट्रेन के अंदर बम होने की सूचना दी थी वह पश्चिम बंगाल का है और वहीं से यह कॉल की गई है।