गुरदासपुर – गैस एजेंसी मालिक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 8 सितंबर की रात डेरा बाबा नानक थाने के अधीन पड़ते गांव शाहपुर जाजन में गैस एजेंसी के मालिक से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और फिरौती न देने की सूरत में परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके चलते एजेंसी मालिक जसपाल सिंह द्वारा थाना डेरा बाबा नानक में लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन बीती रात दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एजेंसी के मालिक के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। घटना की सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
एजेंसी के मालिक जसपाल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 8 सितंबर की रात को उनके पास व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से हैरी चट्ठा नाम के व्यक्ति ने 1 कराेड़ रुपए की मांग की। जिसके बाद डेरा बाबा नानक थाने में लिखित आवेदन दिया, लेकिन अपराधियों का हौसला इतना बुलंद था कि बीती रात 11 बजे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मेरे घर के गेट पर करीब 6 राउंड फायरिंग की।
उन्होंने बताया कि इस बारे में तुरंत थाना डेरा बाबा नानक को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी डेरा बाबा नानक पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस को जांच के दौरान 6 चले हुए खोल और एक जिंदा रोंद बरामद किया। इस संबंध में जब पत्रकारों ने डेरा बाबा नानक पुलिस स्टेशन के SHO कुलविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में होंगे।