मोगाः पंजाब को क्राइम मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से लगातार आपरेशन चलाए जा रहे है। ताकि पंजाब को क्राइम मुक्त किया जा सके। उसी कड़ी के तहत आज पूरे पंजाब भर में आपरेशन सतर्क चलाया गया। जिसके तहत आज पूरे पंजाब भर में सभी जेलो की जांच की गई। किसी कैदी के पास कोई ऐसी वस्तु या मोबाइल फोन, नशा आदि न हो। उसी कड़ी के तहत आज मोगा की सब जेल का भी नरीक्षणं किया गया।
वही एस.एस.पी. मोगा ने बताया की मोगा में सब जेल का नरीक्षण किया गया है। ओर अभी जांच की जा रही है। मोगा में विचार अधीन 77 कैदी है ओर अभी तक उनसे कुछ भी बरामद नही हुआ।