गुरदासपुर। थाना सिटी पुलिस ने नशे की बिक्री को रोकने के साथ-साथ नशा करने वालों को सुधारने के लिए एक नया कदम उठाया है। इसी के तहत नशा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय उन्हें पकड़कर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। न केवल नशे के आदी युवाओं बल्कि उनके अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जा रही है और उन्हें समझाया भी जा रहा है बच्चे का जीवन चाहते हो तो उनकी लत छुड़ाने में पुलिस का सहयोग करें।
जानकारी देते हुए थाना सिटी के एस.एच.ओ गुरमीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना सिटी गुरदासपुर पुलिस द्वारा पांच नशेड़ियों को रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र गुरदासपुर में दाखिल करवाया गया था और आज छह और नशेड़ियों को यहां दाखिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ युवा ऐसे हैं जिनका ड्रग्स लेने का वीडियो वायरल हुई थी और पुलिस ने उनकी पहचान करके और उन्हें यहां भर्ती कराया गया है।