अमृतसर: आम आदमी पार्टी के नेता दीप इंद्र सिंह दीपू लखूवालिया की गत रात गांव लखूवाल में 2 मोटरसाइकिलों पर आए नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग के बाद मोटरसाइकिल सवार हमलावर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद आज गांव के कुछ लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।
बता दें कि पुलिस जिला एस.एस.पी. सतिंद्र सिंह ने कहा कि दीपिंद्र सिंह उर्फ दीपू लखूवालिया अपने गांव हेवील के पास अपने अन्य साथियों के साथ बैठे थे और 2 मोटरसाइकिलों पर सवार नकाबपोश व्यक्तियों ने उन पर गोलीबारी कर दी, जिस कारण दीपिंद्र सिंह दीपू की मौत हो गई। इस संबंध में अजनाला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
जिसके बाद पूरे गांव में विरोध हो रहा है और आज लोकसभा चुनाव के दिन पूरे गांव ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। गांव के सरपंच जगतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के गुरुद्वारों में यह घोषणा भी कर दी गई है कि गांव का कोई भी व्यक्ति आज वोट नहीं डालेगा। उधर जिला प्रशासन ने वोटों को लेकर स्कूल में पर्याप्त व्यवस्था की है। लेकिन सुबह से किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है।
