मोगाः यहां से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, एक 23 साला युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, मोगा के कोटकपूरा बाईपास के पास झुग्गियों में उस समय हड़कंप मच गया जब उसी झुग्गियों में रह रहे एक 23-24 साला नौजवान अशोक कुमार ने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं फंदा लगाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि युवक राजस्थान का है जो कुछ समय से यहां झुग्गियों में रह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और समाजसेवा सोसायटी के सहयोग से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है ओर जांच के बाद अगली कार्रवाई कर रही है।
मृतक के जीजा बाबू लाल ने बताया कि अशोक कुमार के साथ उसकी रात को बात हुई थी। उन्होंने बताया कि अशोक यहां पर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था और आज सुबह जब अशोक की बहन उसके कमरे में चाय देने के लिए गई तो उसने देखा कि अशोक कुमार फंदे पर लटक रहा है। तभी उसने हमें बताया। उन्होंने कहा कि हमें कुछ भी मालूम नहीं कि इसने यह कदम क्यों उठाया है।