गुरदासपुरः जिले के गांव बबेहाली में नौजवान ने नहर में छलांग लगा दी। आरोप है कि गांव के व्यक्ति की ओर से गाली गलौज और जलील करने के बाद दुखी होकर व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाई है। नहर में छलांग लगाने से पहले नौजवान ने नहर के किनारे पर खड़े होकर एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिसमें उसने इस घटना के जिम्मेदार गांव के ही व्यक्ति को ठहराया है।
पीड़ित ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए है कि वह उक्त व्यक्ति की दुकान पर काम करता था। पीड़ित की पहचान 19 वर्षीय रणदीप सिंह उर्फ राणा निवासी बबेहाली के रूप में हुई है। वहीं रणदीप के नहर में छलांग लगाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों द्वारा नौजवान को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं रणदीप सिंह के परिजनों ने बताया कि रणदीप सिंह गांव के ही व्यक्ति की दुकान पर पर काम करता था।
बीते दिन दुकान मालिक द्वारा छोटी-सी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज की गई और उसके काफी जलील किया गया। जिससे परेशान होकर रणदीप ने नहर में छलांग लगा दी। नहर के पास से रणदीप की एक्टिवा बरामद हुई है। परिजनों ने कहा कि अगर रणदीप का शव बरामद होता है तो इस मामले में दुकानदार के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना हैकि रणदीप को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।