मोगाः पंजाब में भले ही नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं नशे के मामले अभी भी सामने आ रहे है। वहीं कस्बा धर्मकोट के अधीन आते गांव नूर पुर हकीमा में युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक की नशे के कारण मौत हुई है। युवक की मौत को लेकर एक वीडियो काफी वायरल हो रही थी। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक का शव नूरपुर हकीमा के पास बरामद हुआ है। मृतक की पहचान बख्शीश सिंह के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस इस मामले में युवकों द्वारा बख्शीश सिंह को जहरीला टीका लगाने का कह रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के बयानों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर परिवार ने आरोप लगाए है कि उनके बेटे को व्यक्तियों द्वारा नशे की ओवरडोज दी गई, जिसके चलते उनके बेटे नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई।