लुधियानाः महानगर में लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ रही है। रोजाना किसी न किसी को लुटेरे अपना शिकार बना रहे है। ताजा मामला साउथ सिटी रोड से सामने आया है। काम से वापस घर जा रही एक्टिवा सवार महिला को एक युवती ने बीच सड़क हाथ देकर लिफ्ट मांगी। महिला ने मदद के लिए स्कूटी रोकी तो पीछे से आ रहे दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने चाकू मार कर महिला से लूट की। उसके पर्स से नकदी और गहने लूट लिए। इस मामले में थाना पीएयू की पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित महिला पूजा धीर के पति मोहित धीर ने बताया कि पूजा रियर एस्टेट सैक्टर में काम करती है। वह काम से वापस एक्टिवा पर लौट रही थी। जैसे ही वह साउथ सिटी रोड के पास पहुंची तो सड़क पर खड़ी एक महिला ने उसे रुकने का इशारा किया। तभी अचानक पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर 4 व्यक्ति आए।
बदमाशों ने पूजा से कहा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसे निकाल कर दे। पूजा ने बचाव के लिए एक्टिवा भगाने की कोशिश की तो लुटेरों ने चाकुओं से उसकी बाजू पर वार कर दिए। लुटेरों ने उसके पर्स से 5 हजार नकदी, कान में पहने सोने के झुमके और बाएं हाथ में पहने सोनी की रिंग छीन ली। खून से लथपथ पूजा ने उसे घटना की जानकारी दी। उसे प्राथमिक उपचार देकर थाना पीएयू की पुलिस को सूचित किया। इस केस में पुलिस ने 4 अज्ञात लुटेरों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।