गुरदासपुरः जिले के गांव रामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। मृतिका की पहचान गुरलीन कौर के रूप में हुई है। मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का शक जताया है। इस दौरान परिवार ने आरोप लगाए हैं कि मृतक महिला के देवर-देवरानी पर गंभीर आरोप लगाए है। परिवार ने बताया कि रामपुर इलाके के व्यक्ति के साथ जनवरी 2023 में शादी हुई थी। महिला के एक बच्चा भी है।
परिवार का आरोप है कि , देवर चंदना और देवर मंजीत पर मारपीट के आरोप लगाए है। उन्होंने कहाकि पहले भी कई बार मारपीट की गई और मामला सुलझा लिया गया। जिसके बाद अब बहन के साथ देवर और देवरानी द्वारा मारपीट की गई। भाई का आरोप है कि 3 तारीख को बहन का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर सिविल अस्पताल में शव को मोर्चुरी में रखवा दिया गया है।
पीड़ित ने कहा कि वह घटना की शिकायत को लेकर थाने गए तो पुलिस द्वारा 174 का पर्चा दर्ज किया गया। परिवार ने कहा कि बहन के गले पर निशान है। परिवार का कहना है कि पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ ना तो मामला दर्ज कर रही है और ना ही उन्हें गिरफ्तार कर रही है। पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपी सरेआम घूम रहे है। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।