लुधियानाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर पुलिस द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं जगराओं में छपार पुलिस ने एक महिला तस्कर को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी महिला आटे की खाली थैली में 4 किलो चुरापोस्त छिपाकर ले जा रही थी। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान मनजीत कौर निवासी गांव लताला के रूप में हुई है। मनजीत कौर को छपार के रछीन रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है।
चौकी छपार के इंचार्ज एसआई गुरदीप सिंह के मुताबिक, महिला गांव लोहटबंद्दी की तरफ से आ रही थी। पुलिस नाका देखते ही वह थैली फेंककर भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर उसे काबू किया और थैली की तलाशी ली गई। तालाशी के दौरान महिला के कब्जे से 4 किलो चुरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने थाना जोधा में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान पता लगाएगी कि चुरापोस्त कहां से खरीदा गया था।