गुरदासपुरः पंजाब में लगातार बारिश ने हालात बिगड़ते जा रहे है। 8 दिनों के बाद भी बाढ़ के पानी में फसल डूबे देख किसान को दौरा पड़ गया। संदीप सिंह नाम के गांव बलगण के रहने वाले किसान की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, गांव बलगण में जहां पिछले दिनों से बाढ़ के पानी की वजह से पूरा गांव पानी में डूब गया था।
8वें दिन भी गांव के आस-पास के खेतों में पानी नहीं उतर पाया है। मृतक किसान की उम्र लगभग 35 साल थी और उसकी दो बेटियां हैं तथा वह अपने बुजुर्ग पिता का पालन पोषण भी करता था। उसके पास अपनी सिर्फ एक किले जमीन थी और ढाई किले का ठेका उसने 50 हजार प्रति किले के हिसाब से लिया था।
लेकिन फसल मरती देख ठेका की राशि देने की चिंता ने उसकी जान ले ली। संदीप सिंह की थोड़ी-सी जमीन होने के कारण दो दीयां भी लगाता था। उसकी पत्नी और बाकी गांव वासियों ने परिवार की आर्थिक मदद की अपील प्रशासन और समाजसेवी जत्थेबंदी को की है।