घर, जमीन, फसलें और पशुओं का हुआ नुकसान
गुरदासपुरः केंद्रीय कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और बीजेपी की पंजाब नेतृत्व की ओर से आज हरड़ प्रभावित क्षेत्र जिला गुरुदासपुर के सीमा क्षेत्र डेरा बाबा नानक धर्मकोट रंधावा पहुंचकर वहां पीड़ित लोगों से मुलाकात की।
वहीं इस क्षेत्र में अभी भी कई गांवों में रावी नदी का पानी गिराने और जमीनों, घरों और फसलों पर पानी खड़ा है। इस पूरे क्षेत्र का जायजा लेने के बाद मंत्री शिव राज चौहान का कहना था कि वे भी इस दौरे पर हैं और उनकी केंद्रीय टीम भी जायजा ले रही है। मंत्री ने कहा कि आज पंजाब में जो हालात हैं, वे डराने वाले हैं और लोगों के घर, जमीन, फसलें और पशु बहुत नुकसान में हुए हैं। केंद्र सरकार पंजाब के साथ है और वे इन सभी परेशानियों का समाधान करने के लिए कदम उठा रहे हैं।