फिरोजपुरः पंजाब में आज कई जिलों में सड़क हादसों की घटनाएं सामने आई है। वहीं ताजा मामला जीरा के झतरा रोड पर सड़क हादसे का सामने आया है, जहां ट्रक और बुलेट की टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार फूफा और उनके 14 वर्षीय भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय परमिंदर सिंह और 14 वर्षीय भतीजा सुखमन सिंह पुत्र जतिंदर सिंह निवासी गांव बिहारीपुर के रूप में हुई है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों किसी निजी कार्य से जीरा से मोगा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। सिविल अस्पताल में जानकारी देते हुए गुरविंदर सिंह ने बताया कि उसका भाई परमिंदर सिंह और भतीजा सुखमन सिंह खडूर साहिब बुलेट मोटरसाइकिल पर मोगा की ओर जा रहे थे।
इस दौरान जब वह झतरा रोड के पास पहुंचे तो अज्ञात ट्रक ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमिंदर सिंह ट्रक के टायरों के नीचे आ गया, जिससे उसका सिर कुचल गया। वहीं किशोर सुखमन सिंह सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
गुरविंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। थाना सदर जीरा प्रभारी इंस्पेक्टर हरिंद्र सिंह चमेली ने कहा कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा। हादसे की खबर से दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है और स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।