मोगाः जिले के गांव मालके में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते करीब 15 से 20 हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर तलवारों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों भाइयों को घर से बाहर बुलाकर उन पर बेरहमी से वार किए गए। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए गुरमीत सिंह और उनके बड़े भाई बिक्रम सिंह को तुरंत मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि गुरमीत सिंह गांव मालके के मौजूदा पंचायत सदस्य हैं।
Punjab News: रंजिश के चलते 2 भाइयों पर दर्जन से अधिक नौजवानों ने किया जानलेवा हमला, देखें CCTV pic.twitter.com/JZdgkpk9dx
— Encounter India (@Encounter_India) October 13, 2025
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। जख्मी गुरमीत सिंह ने बताया कि उसकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है। वह गांव के मौजूदा सरपंच के साथ रहता है और गांव का पंच भी है। सोमवार सुबह उसे यह कहकर बुलाया गया कि बाहर कोई झगड़ा हो रहा है। जैसे ही वह अपने घर से थोड़ी दूर स्थित मिठाई की दुकान पर पहुंचा, तभी उस पर तलवारों से हमला कर दिया गया।
जब उसका बड़ा भाई वहां आया तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। गुरमीत सिंह ने बताया कि मौजूदा सरपंच राजा और टीकू के बीच आपसी रंजिश चल रही है। दोनों पहले एक ही पार्टी से थे, लेकिन पंचायत चुनाव के समय अलग-अलग चुनाव लड़े। चुनाव में राजा सरपंच बन गया जबकि टीकू हार गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना समलसार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आज सुबह 8.30 बजे सरपंच ने लड़ाई की सूचना दी थी। जिसके बाद वह खुद घटनास्थल पर पहुंचे, जहां कुछ नौजवानों को राउंडअप किया गया। उन्होंने कहा कि गुरमीत सिंह को गहरी चोटे आई है। गुरमीत के बयान दर्ज करके मामले को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी।