बटालाः डेरा बस्सी के गाजीपुर गांव में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नदी का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक तेज बहाव में फंस गए। गनीमत रही कि दोनों ने समय रहते खुद को किसी तरह बचा लिया, लेकिन उनकी मोटरसाइकिल तेज़ बहाव में बह गई। स्थानीय प्रशासन पहले ही चेतावनी जारी कर चुका था कि नदी के आसपास या पानी से भरी सड़कों से न गुजरें, लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही लापरवाही एक बार फिर सामने आई, जब ये दोनों युवक जान जोखिम में डालकर बहाव के बीच से सड़क पार करने लगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जैंती क्षेत्र में भी तेज बहाव के कारण कई वाहन बह गए थे, बावजूद इसके लोग सीख लेने को तैयार नहीं हैं। प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट और चेतावनियां जारी कर रहा है, लेकिन लोग उन्हें नजरअंदाज कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि हम लगातार लोगों को सचेत कर रहे हैं कि तेज बहाव वाली सड़कों से न गुजरें। फिर भी कुछ लोग खतरा मोल लेकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। ऐसे में सख्त कदम उठाना अब ज़रूरी हो गया है। घग्गर नदी में जलस्तर अब भी सामान्य से ऊपर है, और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन की अपील है कि लोग सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से ऐसे क्षेत्रों में न जाएँ जहाँ पानी भरा हुआ है।