मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं इस मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुखअमृत पाल सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक नम्बर एचआर 65 ए 0389 में भारी मात्रा में चूरा पोस्त आ रहा है।
जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मेहना के पास नाकेबंदी करके ट्रक को रोककर तालाशी ली। ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक से 1700 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरजंट सिंह निवासी मोगा और कपिल कुमार निवासी यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों का ट्रक जब्त कर लिया है।
डीएसपी ने कहा कि आरोपी हरियाणा से ट्रक के जरिए भारी मात्रा में चूरा पोस्त लेकर मोगा लेकर आ रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियो को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। दोनों आरोपियों के बैकवर्ड ओर फॉरवर्ड को खंगाला जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।