मोगाः आज पूरे देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन उन पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी कीमती जाने दे दी। वहीं आज मोगा में भी पुलिस की ओर से पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। समारोह में पहुंचे मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने जिले में 39 शहीद पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को सम्मानित किया।
इस मौके मोगा के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ओर सेशन जज विष्णु स्वरूप ने विशेष तौर पर शिरकत की। एसएसपी अजय गांधी ने शहीद पुलिस कर्मचारी परिवारों की समस्याओं को सुना और उन्हें भरोसा दिया कि पंजाब पुलिस हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़ी है वहीं इस मौके सभी परिवारों को चाय नाश्ता भी करवाया गया। एसएसपी अजय गांधी ने कहा कि हर साल 21 अक्तूबर को हर जिला पुलिस हेडक्वार्टर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। मोगा पुलिस लाइन में सभी पुलिस कर्मचारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान शहीद पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को सम्मानित किया गया है।