अमृतसरः सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में बम धमाके से संबंधित धमकियां मिलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन उसके बावजूद लगातार श्री हरिमंदिर साहिब को धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। आज एक फिर से श्री हरिमंदिर साहिब को लेकर धमकी भरा ई-मेल आया है।
उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई से लेकर आज 19 जुलाई तक शिरोमणि कमेटी को 7 धमकी भरी ईमेलें मिल चुके हैं। दरअसल, 14 जुलाई से किसी व्यक्ति द्वारा भेजी जा रही धमकी भरी ईमेलों के मामले में पुलिस प्रशासन ने शुभम दुबे नामक एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने का खुलासा किया था, लेकिन शिरोमणि कमेटी को बीते दिनों के बाद आज फिर धमकी भरी ईमेल प्राप्त होने की सूचना मिली है। वहीं लगातार मिल रही धमकियों को लेकर गोल्डन टेंपल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसे में पुलिस द्वारा बारीकी से मामले की जांच की जा रही है।