मोगाः पंजाब में कई जगह पर नगर निगम और नगर कौंसिल के चुनाव हो रहे हैं। वही वोट डालने का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक है। पंजाब के मोगा जिले में 3 नगर कौंसिल जिनमें धर्मकोट, बाघापुराना और फतेहगढ़ पंजतूर में चुनाव होने थे लेकिन बाघापुराना के 15 वार्डो में पहले ही आम आदमी पार्टी की नगर कौंसिल इलेक्ट हो गई थी।
वहीं बीते दिन धर्मकोट में भी 13 वार्डों में से 8 वार्डों के चुनाव पर रोक लगा दी गई थी।
5 वार्डों में आम आदमी पार्टी के उमीदवार इलेक्ट हो चुके है और तीसरी नगर कौंसिल फतेहगढ़ पंजतूर में भी 11 वार्डो में से 9 वार्डों के मैंबर जिनमें 8 आम आदमी पार्टी के ओर एक कांग्रेस का उमीदवार इलेक्ट हो चुका है। वही बाकी 2 वार्डों जिनमें वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 10 शामिल हैं, में चुनाव हो रहे हैं, जहां पर प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंधों किए गए हैं। पूरी सुरक्षा के बीच वोटिंग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इन वार्डों में 1 बजे तक 62 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अभी तक वहां शांतिपूर्वक चुनाव हो रहे हैं। कोई भी लड़ाई-झगड़े की घटना सामने नहीं आई है। वहीं इस दौरान उम्मीदवार भी वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचे और उन्होंने शांतिपूर्वक हो रहे चुनावों को लेकर खुशी व्यक्त की।
