श्री मुक्तसर साहिबः माघी मेले के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। वहीं स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने माघी मेले से पूर्व श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। माघी मेले में व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6,000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
वहीं शहर को 7 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। दूसरी ओर अप्रिय घटना पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन के माध्यम से हवाई निगरानी की जाएगी। इस दौरान नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या महत्वपूर्ण सूचना की तत्काल रिपोर्ट पुलिस हेल्पलाइन नंबर 80542-70100 पर करने की अपील भी की गई है।