होशियारपुरः जिले में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मोहल्ला पुरहीरां से सामने आया है, जहां चोर ने एक घर से लाखों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए घर के मालिक जग्गा सिंह ने बताया कि वह किसी काम से कहीं गए हुए थे और जब वह वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। जब घर का सामान चेक किया गया तो घर से 5 तोले सोने के जेवरात व अन्य कीमती सामान गायब था जिसमें 3 अंगुठियां व बहू का सोने का हार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर बेखोफ होकर करीब 1 घंटे घर की अलमारियां आराम से चेक करता रहा और सामान लेकर चला गया, जैसे उसे किसी का डर ही न हो। पीड़ितों ने पुलिस को गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।