कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी के गांव रामपुर जागीर में बेखौफ चोरों ने 4 घरों को निशाना बनाया है। जहां चोर 4 घरों से लाखों के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घरों में कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोर गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि घर से 1 किलोमीटर दूसर पुलिस चौकी है। लेकिन पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर चोर चारों घरों में हाथ साफ कर गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डल्ला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। मामले की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज एसआई मलकीत सिंह ने बताया कि 2 संदिग्ध बाइक सवारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। जो वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान करके जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में चोरों ने सुरजीत सिंह पुत्र चरण सिंह के घर से 2 तोले सोने के गहने और 5,000 रुपये कैश चोरी किए है।
जबकि अवतार सिंह पुत्र गज्जन सिंह के घर से 4 तोले सोने के गहने और 10 से 12 हजार रुपये कैश चोरी किए है। इसी तरह सुरता सिंह पुत्र बूटा सिंह के घर से सोने की बालियां चोरी की है। वहीं बिक्कर सिंह पुत्र बूटा सिंह के घर से चांदी की चूड़ियां और 8,000 रुपये कैश चुराए हैं। लेकिन पुलिस चौकी के नजदीक इस चोरी की घटना ने पुलिस की कारगुजारी पर भी सवाल खड़े किए हैं। चौकी डल्ला के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर मलकीत सिंह के अनुसार पुलिस ने मौके का मुआयना कर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
