फिरोज़पुरः जिले में चोरी और लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला मोहल्ला तुलियां वाला से सामने आया है, जहां घर में घुसकर चोर द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन लोगों ने चोर को मौके पर काबू कर लिया। लोगोंने चोर को जंजीरों से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। लोगों का कहना है कि कई बार इलाके में चोरी की वारदातें हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार चोर एक घर में घुस आया और छतों से कूदकर दूसरे घर चोरी करने चला गया। इस दौरान चोर की छतों से कूदने की आवाज सुनते ही परिवार ने शोर मचा दिया। जिसके बाद जैसे ही चोर भागने लगा तो मोहल्ले वालों ने उसे काबू कर लिया। लोगों का कहना है कि आए दिन की चोरी से इलाका निवासी परेशान हैं। चोर की धुनाई करने के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को काबू करके थाने ले गई। जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने कहाकि चोर को थाने में ले जाकर उससे सख्ती से पूछताछ करने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।