गुरदासपुरः पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले को लेकर देश भर के लोगों में रोष पाया जा रहा है। जगह-जगह पर लोग आतंकवाद के पुतले फूंककर प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल, आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को बेहरमी से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है। देशवासी इस आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज सभी दुकानदारों और विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा पूरे बाजार बंद करके पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न हिन्दू संगठनों ने लोगों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह निंदनीय है। जिसके चलते आज दीनानगर और धारीवाल में बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि यदि किसी ने दुकान खोली है, तो वह भी व्यापारियों का समर्थन करते हुए अपनी दुकान बंद कर दें।
इस समय वोट की राजनीति खेलने की बजाय हमें एकजुट होकर आगे आना चाहिए ताकि देश में जो कुछ हुआ वह भविष्य में न दोहराया जाए। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें जैसे मेडिकल स्टोर, दूध की डेयरियां ही खुली दिखाई दीं, अन्य सभी दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखकर व्यापारियों का समर्थन किया। इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। जगह-जगह पुलिस ने नाके लगाकर लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की है।