गुरदासपुरः जिले में जीटी रोड पर हंगामा होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सीता राम पेट्रोल पंप के पास उस समय एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति बार-बार गाड़ियों के नीचे आने की कोशिश कर रहा था। जब वह इसमें सफल नहीं हो पाया और गाड़ियों वाले उसे बचाते-बचाते आगे निकलते जा रहे थे, तो उसने सिर पर बंधा पगड़ा ले जाकर अपने गले में डालकर गला घुटने की कोशिश भी की। पास के दुकानदारों और इकट्ठा हुए राहगीरों ने वहाँ से गुजर रही सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी को रोका। इसके बाद बुजुर्ग को समझा-बुझाकर गाड़ी में बिठा लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बुजुर्ग झगड़ा करके खुदकुशी करने निकला था।
वहीं सड़क सुरक्षा फोर्स के कलानौर रोड के इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि वे पुलिस लाइन से गाड़ी में तेल डालने जा रहे थे। जब लोगों ने उन्हें रोककर पूरी बात बताई, तो उन्होंने बुजुर्ग को बिठाकर थाना सिटी गुरदासपुर ले गए। लेकिन उसके हाथ में चोट लगी हुई थी, इसलिए उसे सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया गया और उसके पारिवारिक सदस्यों को सूचना दे दी गई। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग गांव शिशरां थाना भैणी मियां खान का रहने वाला है।