गुरदासपुरः शहर के निजी अस्पताल में 27 वर्षीय युवक की मौत को लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय अमरजीत सिंह निवासी गांव बेरी, गुरदासपुर के रूप में हुई है। परिवार ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण अमरजीत सिंह की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अमरजीत की सेहत में सुधार था और वह बात भी कर रहा था, लेकिन जब छुट्टी की बात की गई तो थोड़ी ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
परिवार का दावा है कि डॉक्टरों ने कोई गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसी मामले को लेकर परिवार द्वारा हंगामा किया गया। वहीं अस्पताल में परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। कुछ ही समय बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ थाना सिटी के एसएचओ रविंदर प्रकाश मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने परिवार को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया। एसएचओ रविंदर प्रकाश ने बताया कि उन्हें अस्पताल प्रबंधन ने इस डर से बुलाया था कि परिवार के सदस्य अस्पताल में तोड़फोड़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को समझाया गया है कि यदि उन्हें किसी तरह का शक है तो वे लिखित शिकायत दे सकते हैं, जिस पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।