फिरोजपुरः पाकिस्तान की ओर से पंजाब सहित भारत के 26 शहरों पर हमले किए हैं। वहीं देर रात भारत के सीमावर्ती इलाके फिरोजपुर के खाई फेमी के में ड्रोन गिरने की घटना सामने आई है। इस घटना में कार सहित घर में आग लग गई। जिसके बबाद आग में महिला सहित 3 लोग झुलस गए। झुलस गए लोगों लखविंदर सिंह, पत्नी व बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पति-पत्नी को आज लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने गांव खाई में 4 ड्रोन दागे थे, इसमें 2 ड्रोन एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए, जबकि 2 ड्रोन घर पर दागे गए। वहीं आज कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुडिया और हरदीप सिंह मुंडिया हादसे वाले घर पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात आसमान से कोई प्रोजेक्ट गिरा था।
जिसके चलते यह हादसा हुआ। एसएसपी ने कहा कि प्रोजेक्ट को आर्मी के हवाले कर दिया है, जहां आर्मी की ओर से उसकी जांच की जा रही है। वहीं इस घटना में परिवार के 3 लोग झुलस गए। जिनमें से पति-पत्नी को लुधियाना रैफर कर दिया गया है। हालांकि बेटे की हालत स्थिर है। वहीं गांव वासियों ने बताया कि आसमान से कोई चीज आकर घर पर गई, जिससे आग लग गई। इस दौरान परिवारिक सदस्य एक-दूसरे को बचाते हुए झुलस गए। हादसे में परिवार की गाड़ी को भी आग लग गई।