श्री मुक्तसर साहिबः शिअद प्रधान ने कहा कि डिंपी ढिल्लों के पार्टी से इस्तीफा देने का मामला गरमा गया है। वहीं अब अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का बयान सामने आया है। सुखबीर बादल ने डिंपी ढिल्लों पर निशाना साधते हुए कहा कि ढिल्लों अपने निजी फायदे के लिए शिअद को छोड़ रहे हैं। मुझ पर झूठे आरोप लगाने बिल्कुत गलत है। फिर भी वह 10 दिन का समय देते हैं। डिंपी शिअद में वापसी कर लें, गिद्दड़बाहा से उसकी टिकट पक्की है।
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को गिद्दड़बाहा में डिंपी ढिल्लों के भारी इकट्ठ किए जाने के बीच सुखबीर बादल ने गिद्दड़बाहा से शिअद नेताओं व कार्यकर्ताओं की इमरजेंसी बैठक अपने निवास पर बुलाई थी। इसमें 250 के करीब लोग शामिल थे। सुखबीर ने कहा कि गिद्दड़बाहा से वह डिंपी ढिल्लों को ही टिकट देने वाले थे। उन्होंने पूरा मन बना रखा था। लेकिन उन्हें सूचना मिल रही थी कि डिंपी पिछले तीन चार महीनों से आम आदमी पार्टी के नेताओं के संपर्क में है।
डिंपी ने शिअद को मेरे लिए नहीं छोड़ा है। वह अपने निजी हितों के लिए पार्टी छोड़ कर गए हैं। मनप्रीत बादल के साथ उनकी पिछले कई महीनों से बात नहीं हुई है। मनप्रीत बादल अपनी भाजपा पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसमें उनका कोई लेनादेना नहीं है। हम अपनी पार्टी को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं।
मनप्रीत के साथ उनका कोई संपर्क नहीं है। डिंपी आप में जाने का मन बना चुका है और शिअद छोड़ने का पूरा आरोप उन पर थोप रहे हैं। डिंपी के लिए शिअद के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। वह जब चाहे वापसी कर सकते हैं। लेकिन वह 10 दिन का समय देते हैं। डिंपी वापसी करे और टिकट उसी को दी जाएगी।