फिरोजपुरः पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मुहिम के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ऋछपाल सिंह उर्फ गोरा पुत्र सुखमिंदर सिंह निवासी बस्ती माछियां के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 3.5 किलो हेरोइन और 2 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि सीआईए स्टाफ जीरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौराहे टिंडवा-चोहल पर बने बस अड्डे पर मौजूद थी।
इस दौरान वहां एक युवक किट बैग लिए खड़ा दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर मौके से खिसकने लगा। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तालाशी ली। तालाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 3.5 किलो हेरोइन और 2 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर जीरा में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।