होशियारपुरः होशियारपुर में विभिन्न सिख जत्थेबंदियों की ओर से जिला उपायुक्त आशिका जैन को एक मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें भाई बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की गई। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि भाई बलवंत सिंह राजोआणा पिछले कई वर्षों से जेल में हैं और जो सजा उन्हें मिली थी, वह उन्होंने काफी हद तक भुगत ली है। नेताओं ने सवाल उठाया कि भारत में कई ऐसे मामलों में सजा माफ की गई है या फांसी को उम्रकैद में बदला गया है, तो फिर भाई राजोआणा के साथ अलग रवैया क्यों अपनाया जा रहा है?
उन्होंने आरोप लगाया कि क्या सिर्फ इसलिए भाई राजोआणा के मामले में नरमी नहीं बरती जा रही क्योंकि वह सिख हैं? उन्होंने कहा कि कई अन्य मामलों में दोषियों को माफी मिल चुकी है, लेकिन राजोआणा का मुद्दा केवल चुनावी समय में उठाया जाता है और बाद में सरकारें चुप्पी साध लेती हैं। अकाली दल अमृतसर नेताओं ने भाई बलवंत सिंह राजोआणा को सिख कौम का योद्धा बताया और कहा कि सिख समुदाय उनके साथ खड़ा है। जत्थेबंदियों ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इस मामले में इंसाफ करे और सिख भावनाओं का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द राजोआणा की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदले।